Chief Minister Bhajanlal Sharma takes strict action on MLA fund corruption, forms high-level inquiry committee.: विधायक निधि भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सख्त एक्शन, हाईलेवल जांच कमेटी गठित

विधायक निधि भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सख्त एक्शन, हाईलेवल जांच कमेटी गठित
X



जयपुर। राजस्थान में विधायक निधि से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीर और चिंताजनक बताते हुए साफ कहा है कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।

मुख्यमंत्री ने विधायक निधि में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सतर्कता आयुक्त करेंगे, जो गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर हैं। इसके साथ ही जिन विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े स्टिंग वीडियो सामने आए हैं, उन क्षेत्रों के विधायक निधि खातों को भी फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जांच कमेटी के गठन की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर प्रकाशित हुई है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार की नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की है और किसी भी लोकसेवक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी और दोषी पाए जाने पर किसी को भी राहत नहीं मिलेगी।

इन विधायकों का हुआ स्टिंग ऑपरेशन

एक समाचार पत्र द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में राजस्थान के तीन विधायकों के नाम सामने आए हैं। इनमें भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं। स्टिंग में विधायक निधि के दुरुपयोग और कथित भ्रष्टाचार की बातें उजागर होने का दावा किया गया है।

भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने स्टिंग ऑपरेशन को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति कई बार उनके पास स्वीकृति को लेकर आया था, लेकिन उन्होंने हर बार स्पष्ट रूप से मना कर दिया। उनका कहना है कि विधायक निधि से जुड़े कार्य गांव की वास्तविक मांग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ही स्वीकृत किए जाते हैं।

कांग्रेस ने अनीता जाटव को जारी किया नोटिस

स्टिंग वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी कदम उठाया है। कांग्रेस ने हिंडौन विधायक अनीता जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। पार्टी ने साफ किया है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विधायक निधि से जुड़े इस मामले ने राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। सरकार की सख्ती, जांच कमेटी का गठन और राजनीतिक दलों की आंतरिक कार्रवाई से आने वाले दिनों में इस प्रकरण को लेकर और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Next Story