उप स्वास्थ्य केंद्र में घुसते ही हुआ प्रसव, नवजात बच्ची को छोड़ भागी प्रसूता

उप स्वास्थ्य केंद्र में घुसते ही हुआ प्रसव, नवजात बच्ची को छोड़ भागी प्रसूता
X

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रसव के लिए आई एक महिला की गौरख्या उपस्वास्थ्य केंद्र के वार्ड के बाहर ही प्रसूता की डिलीवरी हो गई। एएनएम प्रसूता व नवजात बच्ची को संभालने के बाद आवश्यक कार्य से क्वार्टर पर जाकर लौटी तब तक प्रसूता व उसके साथ आई महिला इस नवजात बच्ची को छोडक़र रफूचक्कर हो गई। बाल कल्याण समिति ने इस मामले में संज्ञान लिया है। साथ ही नवजात बच्ची को यहां जिला अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती करवा दिया गया।

बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव ने बीएचएन को बताया कि बुधवार को करेड़ा थाना इलाके के गोरख्या उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता सहित दो महिलायें पहुंची। वार्ड में पहुंचने से पहले ही प्रसूता की डिलीवरी हो गई। प्रसूता ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने प्रसूता व बच्ची को अटेंड किया। इसके बाद एएनएम आवश्यक कार्य से क्वार्टर पर चली गई। इसके बाद प्रसूता व उसके साथ आई महिला, इस नवजात बच्ची को उपस्वास्थ्य केंद्र में छोडक़र रफूचक्कर हो गई। इस नवजात बालिका के मिलने की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुये सीएमएचओ व करेड़ा पुलिस स्टेशन पर संपर्क किया। इस नवजात बच्ची को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति अध्यक्ष चंद्रकलां ओझा व सदस्य विनोद राव ने नवजात को चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता होने से जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशू चिकित्सालय के एनआईसीयू में भर्ती करवाया गया। इस नवजात बच्ची का काल्पनिक नाम रखा। नवजात की चिकित्सा के लिए चिकित्सा अधीक्षक व सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया गया। अध्यक्ष ओझा ने बताया कि नवजात शिशु पुर्णतया स्वस्थ होने पर पालड़ी राजकीय शिशु गृह में लाने के पश्चात गोद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इस समयावधि में जन्मदात्री चाहे तो शिशु को अपनाने के लिए बाल कल्याण समिति में संपर्क कर सकती है।

Tags

Next Story