पंडेर में झोलाछाप चिकित्सक पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,: क्लिनिक सीज , दवाओं व उपकरण जब्त
भीलवाड़ा,हलचल जिलेवासियों को सही और सुरक्षित इलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं जाने को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जाट के नेतृत्व में पंडेर कस्बे में बस स्टेण्ड के पास स्थित अवैध नीम हकीम क्लिनिक पर कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सीपी गोस्वामी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पंडेर कस्बे में कार्रवाई के दौरान वृंदावन नाम के नीम हकीम को मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। झोलाछाप चिकित्सक के पास कोई वैध दस्तावेज नही पाए गये। जांच में क्लिनिक पर एलोपैथिक दवाएं, इंजेक्शन व अन्य चिकित्सा उपकरण अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे थे। टीम ने मौके पर ही सभी दवाइयां व उपकरण जब्त कर क्लिनिक को सीज कर दिया।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, पंडेर डॉ. राहुल शर्मा, बीपीओ रामजस, फार्मासिस्ट अभिषेक गुर्जर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य मौजूद रहे