वस्त्रनगरी में बरसे बादल, गरमी से मिली राहत

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से भीलवाड़ा में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाला और शाम होते ही ये बादल बरस पड़े। बारिश के चलते आमजन को गरमी से राहत मिली है।
बता दें कि गुरुवार सुबह से धूप-छांव का दौर रहा। इसके बाद दोपहर में काले बादल छा गये। जो शाम होते ही बरस पड़े। इस दौरान एकाध बार तेज गरजना भी हुई। बारिश के चलते आमजन को गरमी से राहत मिली है। शहर के साथ ही जिले में कुछ जगहों पर बारिश हुई। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ड़, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जैसलमेर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी दो से तीन दिन हल्की, मध्यम बारिश और आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है। आंधी और बारिश की गतिविधियों में 12 से 13 मई को कमी आने के आसार हैं।