गांधीनगर चौकी को थाना बनाने, जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट की स्थापना सहित सीएम ने की कई घोषणायें

भीलवाड़ा बीएचएन। बजट 2025-2026 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भीलवाड़ा के लिए की गई घोषणाओं की निरंतरता में जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुये कुछ और घोषणायें की है। इनमें भीलवाड़ा शहर में गांधीनगर पुलिस चौकी को गांधीनगर थाना बनाने व जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट की स्थापना की घोषणा भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सदन में भीलवाड़ा शहर की गांधीनगर पुलिस चौकी को गांधीनगर थाना बनाने की घोषणा की है। गांधीनगर इलाका अभी प्रताप नगर थाना क्षेत्र में है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट की स्थापना, जहाजपुर के टिटोड़ा ठेहलेश्वर महादेव मंदिर के समीप लघु सिंचाई योजना की डीपीआर, भीलवाड़ा में मल्टीप्रपज स्पोर्ट कॉम्पलैक्स बनाने, शाहपुरा में राजस्व अपीलीय न्यायालय कैंप कोर्ट, शााहपुरा में ही एससीएसटी कोर्ट, बीगोद व बनेड़ा में नगर पालिका, पीपलूंद में नवीन कृषि विश्वविद्यालय , बाघपुरा व बोरियापुरा में 33 केवी जीएसएस स्थापित करने, बड़लियास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने सहित अन्य घोषणायें की है।