कांस्टेबल भर्ती परीक्षा -: भीलवाड़ा में उमड़ी युवाओं की भीड़, पुलिस अलर्ट मोड पर

X

भीलवाड़ा बीएचएन। शनिवार को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शुरुआत के साथ ही शहर में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कहीं परीक्षा हॉल के बाहर आईडी और एडमिट कार्ड की जांच हो रही थी, तो कहीं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की वजह से युवा चिंतित नजर आए।

परीक्षा केंद्रों पर सख्ती

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, पहले दिन 16 सेंटरों पर 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोपहर 3 से 5 बजे तक चली इस परीक्षा के दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।

* हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।

* नकल रोकने के लिए जैमर और बायोमेट्रिक जांच की गई।

* रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया।

एसपी ने कहा कि किसी भी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई है।

दूसरा दिन और ज्यादा चुनौतीपूर्ण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन ने बताया कि रविवार को परीक्षा का पैमाना और बड़ा होगा। जिले के 25 सेंटरों पर करीब 9 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पुलिस ने इसके लिए पहले ही रणनीति तैयार कर ली है।

अभ्यर्थियों को चेतावनी

एएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि अभ्यर्थी किसी भी दलाल या संस्था के झांसे में न आएं। अगर कोई प्रलोभन या अनुचित वादा करता है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम भीलवाड़ा को सूचना दें।

सेंटरों के बाहर का माहौल

शहर में परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी भीड़ रही। कहीं परिजन बाहर खड़े होकर बच्चों का इंतजार करते नजर आए, तो कहीं अभ्यर्थी परीक्षा हॉल से निकलते ही दोस्तों संग पेपर पर चर्चा करते दिखाई दिए। पुलिसकर्मी भीड़ को संभालने में जुटे रहे।

Tags

Next Story