हाइवे पर कंटेनर भभका, गैस सिलेंडरों में होते रहे धमाके, सिक्सलेन पर लगा लंबा जाम, लाखों रुपये का माल खाक, मचा हडक़ंप

X

भीलवाड़ा बीएचएन । अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर दौड़ते कंटेनर में अचानक आग लग गई। चालक ने सतर्कता बरतते हुये कंटेनर को साइड पर खड़ा कर खुद को बचाया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कंटेनर में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भी थे, जिनमें रह-रहकर धमाके होते रहे। ऐसे में हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके चलते अजमेर-भीलवाड़ा व भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर लंबा जाम लग गया। आग को चार दमकलों की मदद से करीब 5 घंटे बाद नियंत्रित किया गया। इस घटना में लाखों रुपये का माल जलने का अनुमान है।

मांडल थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि वी ट्रांस ईंडिया लिमिटेड कंपनी का एक कंटेनर दारूहेड़ा से पार्सल का लदान कर गुजरात के वलसाड़ जा रहा था। कंटेनर में 59 कस्टमर के पार्सल, जिनमें मशीनरी पाट्र्स, दवाईयां, केमिकल, परचूनी सामान व ऑक्सीजन गैस के आठ सिलेंडर आदि थे। यह कंटेनर गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर रायसिंहपुरा पुलिया के नजदीक पहुंचा था कि कंटेनर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। यह देखकर उत्तरप्रदेश के भदौई जिले के मनीगंज निवासी चंद्रशेखर प्रजापत ने कंटेनर को साइड पर लेकर खड़ा कर दिया और बैट्री चैक करने लगा, तभी उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में दमकल विभाग को सूचना दी। नगर निगम से एक दमकल मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किये, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में एक और दमकल के साथ ही कंचन इंडिया लिमिटेड से दो दमकल वाहनों को मौके पर बुलवा लिया गया। वहीं दूसरी और कंटेनर में रखे सिलेंडर भी रह-रहकर धमाके के साथ फटने लगे। इन धमाकों के साथ आग व धुएं का गुब्बार निकलता रहा। सिलेंडरों में ब्लास्ट को देखते हुये पुलिस ने अजमेर-भीलवाड़ा और भीलवाड़ा अजमेर सिक्सलेन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकवा दी। धमाकों के चलते दमकलकर्मी भी नजदीक जा नहीं पाये। उधर सूत्रों ने बताया है कि कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। भीषण गरमी के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी और आग की सूचना पर मांडल पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। आग पर पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

Next Story