राजस्थान में कफ सिरप का कहर जारी! चूरू के 6 साल के बच्चे की मौत, मरने वालों की संख्या 3 हुई

राजस्थान में कफ सिरप का कहर जारी! चूरू के 6 साल के बच्चे की मौत, मरने वालों की संख्या 3 हुई
X


जयपुर/चूरू:

राजस्थान में मिलावटी या संदिग्ध कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कफ सिरप के सेवन से जुड़ी यह तीसरी मौत दर्ज की गई है। चूरू जिले के 6 वर्षीय बच्चे अनस पुत्र नवाब ने जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले भरतपुर और सीकर में भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

चूरू के बच्चे ने जयपुर में तोड़ा दम

जेके लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर.एन सेरा ने बताया कि चूरू से गंभीर हालत में लाए गए अनस का तीन दिन से चूरू के अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुरुआती जांच में बच्चे को दिमागी बुखार (Meningitis) होने की बात सामने आई है। आज सुबह 10 बजे इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने 4 दिन पहले बच्चे को खांसी-जुकाम होने पर एक खांसी की सिरप दी थी। हालांकि यह सिरप कहाँ से ली गई, इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह सिरप डेक्सट्रोमेथोरपन हाइड्रोब्रोमाइड कॉम्बिनेशन की हो सकती है, जो हाल ही में विवादों में आया है।





भरतपुर में बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ी

वहीं, भरतपुर से भी कफ सिरप के साइड इफेक्ट का एक मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मिली कफ सिरप पीने से गुंडवा निवासी रामदेई (60) नामक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई।

रामदेई ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्होंने 3 अक्टूबर को घर में रखी कफ सिरप पी ली थी, जो उन्होंने 7 दिन पहले सैटेलाइट हॉस्पिटल से ली थी।

सिरप पीने के बाद उन्हें चक्कर आने लगे और बेचैनी महसूस हुई। उन्हें तुरंत आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

बच्चों की मौत और महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद सीएमएचओ ने डॉक्टर और एएनएम पर कार्रवाई की है और स्वास्थ्य विभाग इस संदिग्ध सिरप के वितरण की कड़ियाँ तलाश रहा है।

Next Story