बीमारी के चलते नहीं दे सकी परीक्षा, डिप्रेशन में आकर छात्रा ने दी जान

बीमारी के चलते नहीं दे सकी परीक्षा, डिप्रेशन में आकर छात्रा ने दी जान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बीमारी के चलते परीक्षा नहीं दे पाने को लेकर पिछले दो माह से डिप्रेशन में चल रही छात्रा ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना, पुर थाने के आटूण गांव में हुई।

पुर थाने के दीवान कान्हाराम ने बीएचएन को बताया कि आटूण निवासी कन्हैयालाल माली की बेटी लीला 16 शनिवार दोपहर अपने मकान के फ्स्र्टफलोर स्थित कमरे में गई, जहां उसने गलेे में साफी का फंदा डाला और कड़े से झूल गई। लीला के कमरे में जाने के करीब दस मिनिट बाद ही उसके दादा कमरे में गये, जिन्हें लीला फंदे से झुलती मिली। कमरे का दरवाजा खुला था। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा लीला का शव फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता कन्हैयालाल ने पुलिस को बताया कि लीला बीमार चल रही थी। उसका जयपुर के डॉक्टर्स से इलाज चल रहा था। इस बीमारी के चलते वह नौं वीं कक्षा की परीक्षा भी नहीं दे पाई। इसकेे चलते विगत दो माह से लीला डिप्रेशन में थी। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story