पंचायत-निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, आयोग ने तय की तारीखें... सरकार और आयोग आमने-सामने

पंचायत-निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, आयोग ने तय की तारीखें... सरकार और आयोग आमने-सामने
X

जयपुर राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगर निकाय चुनावों को लेकर शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत सभी जिलों के कलेक्टरों को मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, जबकि राज्य सरकार इन चुनावों को दिसंबर तक टालना चाहती है।

निर्वाचन आयोग का आदेश: वोटर लिस्ट तैयार करने पर जोर

जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी जिलों में मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन 20 सितंबर को होगा। 29 और 30 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। मतदाता अपने दावे और आपत्तियां पांच अक्तूबर तक प्रस्तुत कर सकेंगे। इन दावों का निस्तारण 12 अक्तूबर तक किया जाएगा। इसके बाद 24 अक्तूबर तक पूरक सूची तैयार होगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अक्तूबर को किया जाएगा।



सरकार और आयोग के बीच टकराव की स्थिति

पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर पिछले कुछ समय से राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग आमने-सामने हैं। सरकार की ओर से यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पहले ही बयान दिया था कि वन नेशन, वन इलेक्शन की अवधारणा के तहत सरकार दिसंबर तक पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ करवाना चाहती है।

वहीं, निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वह नियमानुसार समय पर चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। आयोग ने सरकार के प्रस्ताव का इंतजार किए बिना गाइडलाइन जारी कर दी।ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया

वहीं पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2025 के लिए भी आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस बार 11 हजार 310 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. इनमें से 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है, जहां आम चुनाव करवाए जाने हैं. इन पंचायतों के लिए मतदाता सूची का प्रारूप 26 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. 5 अक्टूबर तक दावे और आक्षेप पेश किए जा सकेंगे और 29 अक्टूबर को अंतिम सूची जारी होगी

अगला कदम: कब होंगे चुनाव?

गाइडलाइन जारी होने के बाद अब नजर इस बात पर टिकी है कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव नियत समय पर होंगे या सरकार के प्रस्ताव के अनुसार दिसंबर तक टाल दिए जाएंगे।

Tags

Next Story