किसके सिर सजेगा ताज, आज हो जाएगा फैसला; नतीजों का काउंटडाउन शुरू

किसके सिर सजेगा ताज, आज हो जाएगा फैसला; नतीजों का काउंटडाउन शुरू
X
मतगणना अब कुछ ही देर बाद , भीलवाड़ा में भाजपा पिछली बार जीती 6 लाख से अधिक मतों से

भीलवाड़ा । लोकसभा की मतगणना अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगी। इसे लेकर यहां पोलोटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा के त्रिस्तरीय प्रबंध किए गए है। मतगणक मतगणना स्थल पर पहुंच गए है और जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने व्यवस्थाएं संभाल रहे है। भीलवाड़ा सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के डॉ.सी.पी.जोशी के बीच है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में कुल उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया है। इसका फैसला कुछ देर में होने वाला है।





दामोदर अग्रवाल

भाजपा प्रत्‍याशी

दभीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. प्रदेश में 2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 लाख से अधिक मतों से भाजपा सुभाष बहेडिया की जीत के बाद यह सबसे हॉट सीट बन गई। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम की घड़ी नजदीक आ चुकी है। कुछ घंटो के बाद 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे, जिससे जीत और हार के समीकरण की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। मतगणना से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है. वहीं, पूरे प्रदेश की निगाहें भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर है। प्रदेश में 2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 लाख 12000 वोट से भाजपा की जीत के बाद यह सबसे हॉट सीट बन गई।




डॉ.सी.पी.जोशी

कांग्रेस प्रत्‍याशी

भीलवाड़ा में भाजपा ने पिछली दो बार से सांसद सुभाष बहेड़िया को टिकट दिया। दोनों बार बहेड़िया ने अच्छे मतों से जीत हासिल की। इस बार पार्टी संगठन ने भाजपा प्रत्याशी प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल पर दांव खेला। वहीं कांग्रेस ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा सीट पर आखिरी वक्त पर टिकट बदला था। जिसको लेकर भी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना था। कांग्रेस ने यहां से पहले सवाई माधोपुर के रहने वाले और पुलिस अफसर रहे दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था। उन्‍हें राजसमंद भेजकर जोशी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा गया।

भीलवाड़ा जिले की 7 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा का परचम है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा-आसींद, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा, मांडल और बूंदी जिले की एक विधानसभा हिंडोली आती है। इस पर हिंडोली पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री अशोक चांदना जीत कर आए हैं। आठों विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 63.30% तो ग्रामीण क्षेत्र में 59.66% वोट पड़े हैं।

आसींद कस्बे में 62.65%

सहाड़ा में 65.86%

भीलवाड़ा में 63.51%

शाहपुरा में 64.15%

जहाजपुर में 64.88%

मांडलगढ़ में 64.86%

हिंडोली में 59.47% मतदान हुआ है।

आसींद ग्रामीण क्षेत्र में 60.02%, मांडल ग्रामीण क्षेत्र 61.588%, सहाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में 54.99%, शाहपुरा ग्रामीण क्षेत्र 61.55%, जहाजपुर ग्रामीण क्षेत्र 59.69%, मांडलगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 60.85%, हिंडोली ग्रमीण क्षेत्र में 58.41% प्रतिशत हुआ।

Next Story