दंपती का अपहरण: काछोला पुलिस सात दिन बाद भी नहीं लगा पाई सुराग, परिजन परेशान, पूर्व पति सहित अन्य पर है आरोप

काछोला पुलिस सात दिन बाद भी नहीं लगा पाई सुराग, परिजन परेशान, पूर्व पति सहित अन्य पर है आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खायड़ा गांव के एक दंपती का गंधेरी गांव से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। वारदात को सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन काछोला पुलिस अब तक अगवा दंपती का सुराग तक नहीं लगा पाई। घटना 10 अगस्त की बताई गई है, जिसकी रिपोर्ट काछोला थाने में दर्ज करवाई गई। उधर, लापता दंपती के परिजन परेशान है और उनकी तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है।

मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा के सदर थाना इलाके के खायड़ा गांव निवासी कमलेशसिंह राजपूत ने हलचल को बताया कि उसने शाहपुरा जिले के काछोला थाने में रिपोर्ट दी। सिंह का कहनाहै कि उसके पिता शैतानसिंह राजपूत ने आठ माह पहले चंद्रकंवर से दूसरा विवाह किया था। इसके चलते चंद्रकंवर के पूर्व पति छीतर व उसके दो पुत्र, चंद्रकंवर के भाई आदि व्यक्ति उसके पिता शैतान सिंह से रंजिश रखे हुये थे। कमलेश सिंह ने बताया कि उसके पिता शैतान सिंह 10 अगस्त को गंधेरी में रहने वाली अपनी बहन हेमा कंवर से मिलने चंद्रकंवर के साथ बाइक से गये थे। दिन में करीब एक बजे आरोपित, उनके साथ 10-20 अन्य व्यक्ति वाहनों में सवार होकर आये और हेमा कंवर के घर में घुसे। कमलेश ने बताया कि इन लोगों ने उसके पिता से मारपीट की। इसके बाद उसके पिता व चंद्रकंवर को बंधक बनाकर जबरन ये लोग अपहरण कर ले गये। साथ ही हेमा कंवर को धमकी भी देकर गये कि अब तुम्हें शैतान सिंह की लाश ही मिलेगी। कमलेश ने कहा कि इस घटना को लेकर उसने तत्काल काछोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई दी। पुलिस ने प्रकरण संख्या 119/२०२४ दर्ज कर एएसआई को जांच सौंपी। कमलेश का कहना है कि अब तक पुलिस उसके पिता व चंद्र कंवर का सुराग तक नहीं लगा पाई। उसने इस संबंध में आईजी व पुलिस अधीक्षक शाहपुरा को भी रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।

कमलेश ने बताया कि उसके पिता की घड़ी, चप्पल व बाइक भी गंधेरी में उनकी बहन हेमा कंवर के घर मिली थी।

Next Story