शाहपुरा में अपराधी बेलगाम- घर के बाहर खड़ी कार के शीशे चटकाये

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा में अपराधी बेलगाम है। पुलिस का खौफ नहीं होने से ये अपराधी, जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात को रात्रि में अंजाम देते हुये बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे चटका दिये। पीडि़त कार स्वामी ने थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा की सिंधी कॉलोनी में रहने वाले रूपचंद तोलानी की आई-20 कार बीती रात घर के बाहर खड़ी थी। इस कार के रात में किसी बदमाश ने शीशे तोड़ दिये। इसे लेकर तोलानी ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दी। उधर, इस घटना के बाद कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत है।
Next Story