नदी से नाले में होकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा मगरमच्छ, मचा हडक़ंप, रेस्क्यू के बाद छोड़ा बांध में
X
By - bhilwara halchal |11 Sept 2024 2:08 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के मांडलगढ़ कस्बे के बस स्टैंड के नजदीक नाले में मगरमच्छ आने से लोगों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बांध में छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ बस स्टैंड के नजदीक एक नाले में बुधवार सुबह एक मगरमच्छ दिखाई दिया। यह खबर कस्बे में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। वन विभाग की टीम भी सूचना पर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा और वाहन के जरिये उसे बूंदी जिले के भीमलत बांध में छोड़ दिया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। माना जा रहा है कि यह मगरमच्छ गोवटा बांध की मेनाली नदी से नाले के रास्ते यहां तक पहुंचा था।
Next Story
