मैट्रिमोनियल साइट्स पर साइबर ठगी का जाल, शादी के नाम पर महिलाओं से लाखों की धोखाधड़ी

साइबर अपराध पर लगाम लगाने के तमाम दावों के बावजूद ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि साइबर अपराधी हर दिन लोगों को ठगने के नए तरीके अपना रहे हैं। अब ठगों का निशाना मैट्रिमोनियल साइट्स बन गई हैं, जहां शादी और परिवार बसाने का सपना दिखाकर महिलाओं को जाल में फंसाया जा रहा है।
शादी डॉट कॉम जैसी वैवाहिक वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधी खुद को योग्य जीवनसाथी के रूप में पेश कर रहे हैं। भरोसा जीतने के बाद ये ठग भावनात्मक बातें करते हैं और किसी न किसी बहाने से पैसों की मांग शुरू कर देते हैं। पीड़ित जब तक सच्चाई समझ पाते हैं, तब तक आरोपी लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो चुके होते हैं।
पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में इस तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें जीवनसाथी की तलाश कर रही एक महिला को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठग लिया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी नाम, मोबाइल नंबर और फोटो का इस्तेमाल किया था, जिससे पीड़िता को उस पर शक नहीं हुआ।पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में ठग पहचान छुपाकर बातचीत करते हैं और धीरे धीरे भरोसा बनाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। इस तरह की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

इन बातों का रखें ध्यान
मैट्रिमोनियल साइट्स पर अकाउंट बनाते समय और फिर वहां पार्टनर चुनते समय परिवार की रजामंदी लेना जरूरी होता है. खासकर घर में मौजूद बड़े-बुजुर्गों से, उनके तजुर्बे से सही पार्टनर तलाशने में मददगार साबित हो सकते हैं.
मैट्रिमोनियल साइट्स पर सिर्फ प्रोफाइल्स को देखकर इम्प्रेस न हों. इस पर कई प्रोफाइल फेक होती हैं. ऐसे में प्रोफाइल की हर एक डिटेल की जांच करें और कन्फर्म होने के बाद ही बात आगे बढ़ाएं.
मैट्रिमोनियल साइट्स पर किसी भी व्यक्ति से बात शुरू करते समय ध्यान दें कि अपनी पर्सनल डिटेल्स कभी भी शेयर न करें. ठगी तब होती है, जब मैट्रिमोनियल साइट पर मिले लोगों से इम्प्रेस होकर अपनी बैंक डिटेल्स जैसी कई निजी जानकारियां शेयर कर देते हैं.
इंटरनेट पर बहुत सी मैट्रिमोनियल साइट्स मौजूद हैं, ऐसे में जीवन साथी ढूंढने के लिए किसी भरोसेमंद साइट का ही चुनाव करें. इसके अलावा मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फ्री सब्सक्रीप्शन लेने के बजाए पेड मेंबरशिप ले लें.
मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक मांगें, जैसे फेसबुक/एक्स/इंस्टाग्राम/लिंक्डइन. जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति का बैकग्राउंड आसानी से चेक किया जा सकता है. उनका प्रोफाइल कितनी पुरानी है, इसमें कोई गड़बड़ी है या नहीं, उनकी टाइमलाइन, उनकी तस्वीरें कितनी सही हैं यह सभी चीजें अच्छे से जांच लें.
मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले चाहे वह युवक हो या युवती, चाहे कोई भी इमरजेंसी हो, छोटी रकम हो या बड़ी, कभी भी किसी को पैसा उधार न दें. यह साजिश की शुरुआत हो सकती है.
मैट्रिमोनियल साइट्स में मिला व्यक्ति आपसे बहुत अधिक व्यक्तिगत जानकारी मांग रहा या रही है तो आप जवाब न दें और उसे बताएं कि अभी वह इसका जवाब नहीं दे सकते हैं. वहीं, यदि वह आपके साथ अपनी बहुत व्यक्तिगत जानकारियां शेयर कर रहे हैं तो उन्हें भी ऐसा करने से रोकें.मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले लोगों से कॉल पर बात करते वक्त यह ध्यान रखें की ठगी करने वाले व्यक्ति कमजोरी को जल्द भांप लेते हैं. इमोशनल हेल्प का दिखावा करते हैं, बल्कि असल में वो मनोवैज्ञानिक तौर पर चोट पहुंचा रहे होते हैं. इसके कारण उन्हें धोखाधड़ी से लेकर ब्लैकमेल तक करने का मौका मिल सकता है.
मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले व्यक्ति से जब मुलाकात करें तो हमेशा सार्वजनिक स्थान का ही चयन करें. कोशिश करें यदि परिवार के किसी ऐसे सदस्य जिस पर आप सबसे अधिक भरोसा करते हैं या फिर किसी दोस्त को साथ ले जाएं.
