साइक्लोन दितवाह से तमिलनाडु में तबाही, बारिश संबंधी घटनाओं में तीन लोगों की मौत

साइक्लोन दितवाह के असर से तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। तूतीकोरिन और तंजावुर में दीवार गिरने से दो लोगों की जान गई, जबकि मयिलादुथुराई में करंट लगने से बीस वर्ष के युवक की मौत हो गई।राज्य के मंत्री के रामचंद्रन के अनुसार तटीय क्षेत्रों में दो सौ चौवन से अधिक झोपड़ियां और कच्चे घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक सौ उनचास पशुओं की मौत की पुष्टि भी हुई है।
खेती का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है और सातावन हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पानी में डूब चुकी है।श्रीलंका में भारी नुकसान पहुंचाने के बाद साइक्लोन दितवाह रविवार शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से टकराने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू सहित कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है।आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की अट्ठाईस से अधिक टीमें तैनात की गई हैं। महाराष्ट्र और गुजरात से भी दस अतिरिक्त एनडीआरएफ टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं। भारी बारिश के कारण तमिलनाडु में शनिवार को चौवन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने स्थिति को देखते हुए अवकाश घोषित कर सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
