डाम का दंश-: सांस की बीमारी से पीडि़त मासूम को मां ने लगवाया डाम, बुजुर्ग ने गरम केलू से दागा

सांस की बीमारी से पीडि़त मासूम को मां ने लगवाया डाम, बुजुर्ग ने गरम केलू से दागा
X

भीलवाड़ा सम्पत माली । एक साल की मासूम बच्ची को डाम लगाने का मामला सामने आया है। हालत बिगडऩे पर मासूम को यहां जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। सिंगोली चारभुजा निवासी कान्हा नट की एक साल की बेटी सुमन को आज जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उसके पेट पर डाम लगा हुआ था। सुमन का उपचार किया जा रहा है। उधर, बच्ची को डाम लगाने की जानकारी मिलने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।

मां बोली, सांस की थी दिक्कत

मासूम सुमन का उपचार करवाने आई उसकी मां शारदा ने कहा कि उसकी बेटी को तीन दिन से सांस की दिक्कत थी। इसके चलते वह किसी के कहने पर बेटी को गांव के ही एक बुजुर्ग के पास ले गई थी।

बुजुर्ग ने गरम केलू से दागा

शारदा का कहना है कि इस बुजुर्ग ने उसकी बेटी सुमन के पेट पर गरम केलू से डाम लगाया। शारदा ने कहा कि उसके घर पर कोई नहीं था। इसके चलते वह बच्ची को बुजुर्ग के पास ले गई थी।

मां बोली-बचपन में मेरे भी लगा था डाम

शारदा ने कहा कि बच्चों को इस तरह की तकलीफ होने पर उनको अक्सर डाम लगाया जाता है। शारदा ने यह भी कहा कि जब वह खुद भी छोटी थी, तब उसे भी डाम लगाया गया था।

Next Story