पति से विवाद का खतरनाक अंजाम,: चार बच्‍चों के साथ कुएं में कूदी मां, चारों की मौत, म‍हिला को बचाया

चार बच्‍चों के साथ कुएं में कूदी मां, चारों की मौत, म‍हिला को बचाया
X

नीमच । मंदसौर जिले के गरोठ इलाके के पीपलखेड़ा गांव में रवियार सुबह पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपने चार बच्‍चों के साथ कुएं में छलांग लगा ली ।जिससे चार बच्‍चों की मौत हो गई। जबकि महिला को बचा लिया गया।

पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार रात पति ने जब महिला से मारपीट को तो महिला अपने बच्‍चों को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र चली गई थी। रात भर आंगनवाड़ी में रहने के बाद महिला सुबह बच्‍चों के साथ खेत पर बने कुएं में कूद गई।जैसे ही महिला के बच्‍चों के साथ कुएं में कूदने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद कुछ लोगों ने महिला को तो कुएं से सकुशल निकाल लिया, लेकिन वे बच्‍चों को नहीं निकाल पाए।

पता चला है कि तीन लड़‍कियों और एक लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्‍चों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए गरोठ के अस्‍पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार महिला का नाम सुगनबाई उम्र 40 वर्ष पति रोडू सिंग बंजारा निवासी सुगनखेड़ा है। बच्‍चों के नाम बंटी उम्र 9 वर्ष, अनुष्‍का 7 वर्ष, मुस्‍कान 4 वर्ष और कार्तिक 2 वर्ष पता चले हैं।

गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि ग्राम पीपलखेड़ा निवासी महिला शादी के बाद ही अपने पति से प्रताड़ित थी। पति कंबल बेचने बाहर जाता था और घर आने पर पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होता रहता था। शनिवार को भी पति कंबल बेचकर बाहर से आया था और पत्नी के साथ मारपीट की थी ।


Next Story