देवर से की लव मरीज, परिजनों से बताया खतरा,: आहत पिता ने बेटी को मृत मानकर छपवाई शोक पत्रिका, रविवार को होगा मृत्युभोज

आहत पिता ने बेटी  को मृत मानकर  छपवाई शोक पत्रिका, रविवार को होगा मृत्युभोज
X

भीलवाड़ा हलचल जिले में एक बार फिर जिन्दा बेटी की मरा हुआ मानकर पिता द्वारा शोक पत्रिका छपवा , मृत्यु‎भोज का आयोजन कल रविवार को रखने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हे, भीलवाड़ा कालेज में पढ़ने वाली युवती ने अपने ही रिश्ते के देवर से लव मैरिज क्र ली , 3 महीने पहले उसकी शादी, हुई थी , लेकिन पिता तब आहत हुआ जब लड़की ने रिश्ते में देवर से मर्जी से शादी करने की बात कही साथ ही परिजनों से जान को खतरा बताया। जिले ऐसा ये तीसरा मामला हे मामला भीलवाड़ा के आसींद थाना इलाके के एक गांव का है।

देवर से बेटी ने की लव मरीज, परिजनों से से बताया खतरा, तो आहत पिता ने मृत मानकर छपवाई शोक पत्रिका, रविवार को होगा मृत्युभोज

आसींद थाना के हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार ने बताया की युवती के पिता ने 30 जुलाई को अपनी शादीशुदा बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने रिपोर्ट में बताया की कि मेरी बेटी 29 जुलाई को भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में एमए का पेपर देने के लिए सुबह घर से निकली थी, जो नहीं लौटी। परिजनों ने हमनें आसपास और रिश्तेदारी में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। उसके मोबाइल पर घंटी जा रही है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा। ऐसे में उसकी जान को खतरा भी सकता है।



रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस को लड़की के भागकर देवर से लव मैरिज कर ली है और 4 अगस्त को एसपी ऑफिस में पेश होगी। लड़की एसपी ऑफिस पहुंची तो परिजन भी वहां आए। लड़की ने रिश्ते में देवर से मर्जी से शादी करने की बात कही। साथ ही परिजनों से जान को खतरा भी बताया।लड़की के पिता एसपी ऑफिस में बेटी की बातें सुनकर हैरान रह गए। इस से आहत होकर बेटी को मृत मान लिया और उसकी शोक पत्रिका छपवा दी। 12 दिन की बैठक का आयोजन भी किया है। इसमें आसपास के ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदार भी शामिल हो रहे हैं। मृत्युभोज का कार्यक्रम 10 अगस्त को रखा गया है।

युवती की गत 25 अप्रैल को ही शादी गांव के ही युवक से हुई थी।युवक मध्यप्रदेश में हलवाई का काम करता है। शादी के बाद उसने परिवार में अपने ही देवर के साथ लव मैरिज कर ली।

उल्ल्खनीय ही की भीलवाड़ा जिले में ये इस तरह की तीसरी घटना हे जब पिता और परिजनों ने ऐसा कदम उठाया हे

Next Story