मां की अर्थी को बेटियों ने दिया कंधा, कोई बेटा नहीं, नौ बेटियों ने निभाई अंतिम संस्कार की सभी रस्में

X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनकी बेटियों ने ही मां की अर्थी को कंधा दिया। मृतक महिला की नौ बेटियां मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुई। बेटियों ने ही अर्थी को श्मशानघाट पहुंचाया और सभी रस्मों के साथ मां का अंतिम संस्कार किया गया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आसींद के प्रतापपुरा गांव में बालुराम कुमावत की बुजुर्ग पत्नी सोहनी देवी के सोमवार को हुये निधन पर उनकी नौ बेटियों ने निवास स्थान से श्मशान तक अर्थी को कंधा दिया। बता दें कि सोहनी देवी के बेटा नहीं है, केवल नौ बेटियां है । सभी बेटियों ने मिलकर मां की अर्थी को कंधा देकर रूढ़ी वादी बेडिय़ों को खत्म करने का संदेश समाज को दिया है। सोहनी देवी की मृत्यु होने पर बेटियों ने न केवल खुद को संभाला बल्कि मां के अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को निभाया। समाज, गांव एवं आसपास के क्षेत्र को इन बेटियों ने बड़ा संदेश भी दिया है। ऐसा कर अपराजिता नारी का परिचय दिया है। प्रेमदेवी, कंकू, लेहरी, ममता, नर्बदा, चंचल, सुशीला, पारस व मंजू ने अपनी बुजुर्ग मां का अंतिम संस्कार किया।

Tags

Next Story