सांगानेर टंचिंग ग्राउंड में लाश मिली, जानवर नौंच कर खा गये चेहरा, फैली सनसनी

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर थाना इलाके में स्थित टंचिंग ग्राउंड में एक अज्ञात युवक की जानवरों द्वारा नौंची हुई पन्द्रह दिन पुरानी लाश मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पहचान के अभाव में पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।
सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सांगानेर क्षेत्र में सिंदरी के बालाजी से आगे आकोला रोड पर स्थित टंचिंग ग्राउंड क्षेत्र में लोगों ने सोमवार सुबह एक लाश पड़ी देखी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, एएसआई मोतीलाल व दीवान सतीश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां करीब 40 वर्षीय युवक की 15 दिन पुरानी लाश पड़ी थी। वह काले रंग के जिंस और टीशर्ट पहने है। मृतक का चेहरा जानवर नौंचकर खा चुके थे। पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। उधर, अभी यह साफ नहीं हो पाया कि इस अज्ञात की मौत अकाल अचानक हुई या उसने खुदकुशी की अथवा उसकी किसी ने हत्या कर दी। वास्तविकता मृतक की पहचान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेगी।