तीन दिन पहले घर से निकले प्रौढ़ की बाहले में मिली लाश

X
By - bhilwara halchal |10 May 2025 5:24 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके में एक प्रौढ़ की बाहले में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रौढ़ तीन दिन पहले घर से निकला था।
बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नारायणपुरा, गारियाखेड़ा निवासी लादूराम 50 पुत्र हरदेव बलाई की आज बाहले में लाश पाई गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। एएसआई सिंह ने बताया कि लादूराम तीन दिन पहले गांव से पाटन जाने के लिए निकला था। माना जा रहा है कि वहां से खेतों के रास्ते से लौटने के दौरान पैर फिसलने से वह बाहले में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
