बेड़च में डूबे युवक का 25 घंटे बाद 500 मीटर दूर मिला शव

भीलवाड़ा बीएचएन रोशन। जिले के बीगोद थाना इलाके में चंवरा के बालाजी के पास बेड़च नदी में डूबे उदल कीर का शव 25 घंटे बाद शनिवार दोपहर मिल गया। शव रेस्क्यू टीम व गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। इससे पहले सुबह से नदी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे।
बीगोद थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि समेलिया निवासी गोपाल कीर का रामनगर, माताजी का खेड़ा में ननिहाल है। दोनों दोस्त शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बेड़च नदी में नहाने गये, जहां नहाते समय गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। गोपाल तो जैसे-तैसे तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन उदल डूब गया। गोपाल ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर जुट गये। सूचना पर बीगोद थाना पुलिस भी नदी पर पहुंची। डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद से रेस्क्यू टीम व स्थानी गोताखोर युवक की तलाश कर रहे थे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सुबह से नदी पर जुटे रहे। घटना के करीब 25 घंटे बाद शनिवार शाम चार बजे रेस्क्यू टीम ने युवक का शव ढूंढ निकाला। शव, करीब 500 मीटर दूर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है, जिसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
