मंदिर में लटका मिला युवक का शव, 4.50 लाख रुपये गायब, पिता ने जताया लूट के इरादे से हत्या का शव

भीलवाड़ा बीएचएन। बैचे गये भूखंड की रजिस्ट्री कराने के बाद साढ़े चार लाख रुपये लेकर शहर से घर के लिए रवाना हुआ युवक बीच रास्ते गायब हो गया, जिसका शव दूसरे दिन मंगलवार सुबह सुवाणा क्षेत्र के एक मंदिर में फंदे से झुलता मिला। उसके गले पर चोट के निशान और एक हाथ की नस कटी मिली। वहीं साढ़े चार लाख रुपये भी गायब थेे। इसे लेकर पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट के इरादे से बेटे की हत्या करने का शक जाहिर करते हुये सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है।
कोटड़ी निवासी चुन्नीलाल तेली ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका बेटा गणेशलाल साहू 29 ने 28 अप्रैल को भूखंड की रजिस्ट्री कराने के बाद रजिस्ट्रार कार्यालय, कुवाड़ा खान से परिवादी के जंवाई रामजस तेली से भूखंड की विक्रय राशि साढ़े चार लाख रुपये लिये। इसके बाद गणेश व रामजस अहिंसा सर्किल तक दोनों साथ-साथ आये। अहिंसा सर्किल से गणेश, राशि लेकर बाइक से गांव के लिए रवाना हुआ। जो कोटड़ी नहीं पहुंचा। इसके बाद रामजस ने 5.23 बजे गणेश को फोन किया तो उसने कहा कि कोदूकोटा में बाइक पंक्चर हो गई है। इसके चलते रामजस, कोदूकोटा के लिए रवाना हुआ। वहां पहुंचने पर गणेश की रामजस ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। 5.50 बजे दुबारा फोन किया तो फोन बंद मिला। इसके चलते रामजस ने परिवादी के दोहिते नंदकिशोर को फोन कर बताया कि गणेश का फोन बंद आ रहा है।
ऐसे में परिवादी व परिजनों ने गणेश की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 8.32 बजे गणेश के एक मित्र भैंरूलाल तेली के फोन पर किसी ने फोन कर कहा कि गणेश तेली का शव पन्नाजी महाराज की डोहरी, सुवाणा में सगस जी महाराज के स्थान पर फंदे से लटकी हुई है। मोटरसाइकिल व बैग पास में पड़ा है। सूचना पर परिवादी के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारा तो गले पर धारदार हथियार से चोट लगी थी। एक हाथ की नस भी कटी थी, लेकिन वहां खून नहीं मिला। परिवादी ने आशंका जताई कि उसके बेटे की अज्ञात लोगों ने मारपीट व लूटपाट कर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया। उसके बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपये भी लूट ले गये। परिवादी ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। उधर, सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नौई ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।