युवक का शव पेड़ पर लटका मिला ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप

युवक का शव पेड़ पर लटका मिला ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप
X

गंगरार युवक का शव पेड़ पर लटका मिला ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप लगाते हुए निरपक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही मांग की, साडास थाना क्षेत्र के मोटलियास ग्राम बुधवार को एक खेत पर एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार शंकर लाल जाट निवासी मोटलियास थाना साडास का शव मिला। घटनास्थल पर बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा। और पेड़ से शव को पुलिस प्रशासन उतारने वाला ही था कि ग्रामीण लोगों ने विरोध शुरू करते आरोप लगाए की युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है जिसकी निरपक्ष जांच की जाए। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने घटना स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, जिस पर जांच दल को मौके पर बुलाया गया वहीं दूसरी ओर मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडास के मुर्दा घर में रखवाया गया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लोगों में आक्रोश फैल गया की जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक पोस्टमार्टम नहीं किया जाए। मौके पर जाट समुदाय के लोग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पहुंचे एवं निरपक्ष जांच करने की मांग करते हुए एवं उचित कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने की बात कही।

वही जानकारी में आया कि मृतक युवक को किसी मामले में पुलिस थाने में बुलाया गया था जिससे युवक काफी परेशान व प्रताड़ित था। जिससे युवक रात भर घर नहीं पहुंचा। सुबह जब उसके परिवार के सदस्य खेत पर मवेशियों को घास भूस डालने पहुंचे तो उन्हें युवक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला जिसकी जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई।

Tags

Next Story