सडक़ हादसे में मौत!-: हाइवे पर नाले में मिली युवक की खूनसनी लाश, बाइक भी मिली

X
By - bhilwara halchal |29 April 2025 3:02 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन । अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर बैरां-नानकपुरा के बीच नाले में एक युवक की खूनसनी लाश मिली। नाले में ही एक बाइक भी मिली। प्रथमदृष्टया पुलिस, सडक़ हादसे में युवक की मौत होना मान रही है।
मांडल चौकीप्रभारी नंदराम गुर्जर से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर बैरां-नानकपुरा के मध्य लोगों ने नाले में बाइक के साथ युवक की खूनसनी लाश देखी। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और शव को नाले से निकलवा कर एंबुलेंस से मांडल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कुछ लोगों को बुलवाया, जिन्होंने मृतक की पहचान मांडल थाने के बाणियास गांव निवासी पुखराज 21 पुत्र रामेश्वर गाडरी के रूप में कर ली। पुलिस का मानना है कि युवक की रायला से मांडल की ओर आते समय सडक़ हादसे में मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
Next Story
