दिल्ली में ब्लास्ट आतंकी घटना,: कैबिनेट की कड़ी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पारित हुआ प्रस्ताव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में दिल्ली में हुए ब्लास्ट को एक जघन्य आतंकी घटना करार दिया गया। बैठक में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। कैबिनेट ने इस आतंकी हमले को देश की शांति और सुरक्षा पर सीधा हमला बताते हुए आतंकियों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया।
बैठक के बाद ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को दोहराया है। उन्होंने कहा कि यह एक नृशंस और कायराना कृत्य है, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई। कैबिनेट ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा।
कैबिनेट ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच को लेकर प्रस्ताव पारित किया, जिसमें निर्देश दिया गया कि जांच पूरी तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए। अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने के आदेश दिए गए हैं।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के उच्चतम स्तर पर इस पूरे मामले पर लगातार नजर रखी जा रही है। कैबिनेट ने दोहराया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही यह भी कहा गया कि ऐसे आतंकी कृत्यों के सामने भारत दृढ़ता और एकता के साथ खड़ा रहेगा।
