नगर परिषद सभापति पाठक को बर्खास्त करने की मांग, पार्षदों ने कलेक्टर पर किया प्रदर्शन दिया, adm कक्ष पर चस्पा किया ज्ञापन

X

भीलवाड़ा (हलचल) ।सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन को कोई अधिकारी लेने वाला नहीं मिला तो गोबर अतिरिक्त कलेक्टर के चेंबर केबाहर चस्पा कर दिया।



जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश सोनी के नेतृत्व में आज नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सभापति राकेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग की ज्ञापन में कहा गया है कि 3 साल में पाठक ने मात्र चार बैठकर बुलाई उनमें से तीन बजट बोर्ड बैठक थी उन्होंने सभापति और आयुक्त पर मनमर्जी से कार्य करने का आरोप भी लगाया है।



सोनी ने बताया कि कलेक्ट्री में कोईभी अधिकारी मौजूद नहीं था इस पर अतिरिक्त कलेक्टर के चेंबर कट के बाहर गोबर से ज्ञापन को चश्मा कर दिया गया यहां भी सरकार विरोधी नारे लगाए गए।

ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र परीक धर्मेंद्र पारीक जीपी खटीक शिवा जाट आदि मौजूद थे जबकि दो पूर्वअध्यक्ष नदारद नजर आए।

Next Story