जेल से धमकी: उप मुख्यमंत्री बैरवा को जान से मारने की धमकी

उप मुख्यमंत्री बैरवा को जान से मारने की धमकी
X

जयपुर। जेल से उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार देर शाम आए इस फोन कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और कॉल करने वाले नंबर की लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि कॉल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल की थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी तुरंत हरकत में आए और जेल प्रशासन को सूचना देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

Next Story