विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर जिला कलेक्टर ने ली बैठक: राजनीतिक दलों को दी विस्तृत जानकारी, 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

राजनीतिक दलों को दी विस्तृत जानकारी, 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
X



भीलवाड़ा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की।

कलेक्टर संधू ने बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर विभिन्न चरणों में संचालित होगा, जिसके पश्चात 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन व विलोपन की प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।





कलेक्टर ने बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की समग्र प्रक्रिया, समय-सारणी एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि उनके बीएलए-2 प्रतिनिधि सक्रिय रूप से पुनरीक्षण कार्य में भाग लें ताकि अभियान प्रभावी व सफल बन सके।

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे और मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणजीत सिंह, उपखंड अधिकारी श्री अक्षत कुमार सिंह, चुनाव शाखा के वरिष्ठ कार्मिक श्री कैलाश शर्मा, भाजपा से श्री उम्मेद सिंह राठौड़, श्री गोपाल तेली व श्री ईश्वर चेचानी,कांग्रेस से ईश्वर खोईवाल व मुश्ताक अली,बसपा से किशनलाल कीर व श्री रामेश्वरलाल जाट,आप पार्टी से प्रहलाद राय व्यास व मोहम्मद हामिन सहित चुनाव शाखा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story