महात्मा गांधी अस्पताल का जिला कलेक्टर संधू ने लिया जायजा, कहा मरीज को मिले पूरी सुविधा

X

भीलवाड़ा ( विजय _संपत माली ) जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने जिलेवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को महात्मा गांधी ज़िला चिकित्सालय का निरीक्षण किया |

निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर ने चिकित्सालय कार्मिको को निर्देशित करते हुए कहा की चिकित्सक सेवाभाव एवं संवेदनशीलता के साथ मरीजों का उपचार सुनिश्चित करें। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन से जुडे़ कार्यों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जिले को स्वास्थ्य सूचकांकों में अग्रणी बनाने के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सक अस्पताल में समय पर पहुंचे और रोगियों एवं उनके परिवारजनों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |

इस दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का गहनतापूर्वक अवलोकन करते हुए वार्डों में रोगियों से बात कर उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने पीएमओ डॉ अरुण गौड व अन्य चिकित्सा अधिकारीयो को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें।

उन्होंने ओपीडी सुविधाओं का भी अवलोकन किया और भीड़ होने पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। दवा वितरण केन्द्र के बाहर रोगियों से बात कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि दवा वितरण केंद्र सुचारू रूप से संचालित किया जाये। इसके पश्चात उन्होंने एक्स-रे, ईसीजी, ईएनटी, टीबी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वार्डों में प्रतिदिन चादर बदलने, नियमित रूप से साफ-सफाई, चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का कुशलतम उपयोग किया जाने और उपचार में रोगियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Next Story