राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन, परिणाम घोषित

राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन, परिणाम घोषित
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस दिवस-2025 के उपलक्ष में मंगलवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय में जिलास्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह 11 से 12 बजे के बीच आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया। सभी विजेताओ को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

इन छात्र-छात्राओं का पुरस्कार के लिए हुआ चयन

प्रतियोगिता में सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा सुश्री लविना धनकानी ने प्रथम स्थान, एस स्टीवर्ड मोरिस स्कल, के कक्षा 10 के छात्र श्री वैभव सिंह ने द्वितीय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग के कक्षा 11 के छात्र विकास शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही पांच छात्र/छात्राओ अजय सिंह शक्तावत, सुश्री शिवानी साहू, सुश्री अजराबानू छीपा, सुश्री यशी पंचोली, सुश्री कात्यायनी माणम्या को उनके द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

Next Story