डीके शिवकुमार बनेंगे सीएम, विधायक के दावे से सियासी हलचल हुई तेज

कर्नाटक में विधायक एचए इकबाल हुसैन के दावे के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक हुसैन ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को अगले कुछ महीने में सीएम बनाया जा सकता है। विधायक हुसैन का यह बयान उस समय आया है जब अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस के नेताओं के बीच दरार बढ़ती जा रही है।
कांग्रेस विधायक एचए हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की 2023 के चुनाव में जीत में शिवकुमार की भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम इस साल के भीतर कर्नाटक के सीएम बन सकते हैं। विधायक ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि इस सरकार के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ताकत क्या थी। हर कोई जानता है कि इस जीत को हासिल करने के लिए किसने संघर्ष, पसीना, प्रयास और रुचि लगाई। शिवकुमार की रणनीति और कार्यक्रम अब इतिहास हैं।
आलाकमान स्थिति से अवगत है-विधायक हुसैन
विधायक इकबाल हुसैन ने कहा कि मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता। हमें पूरा विश्वास है कि आलाकमान स्थिति से अवगत है और उन्हें अवसर देने के लिए सही समय पर उचित निर्णय लेगा। जब विधायक से मीडिया ने पूछा कि क्या शिवकुमार को इस साल यह पद मिलेगा, तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बड़ा फैसला दो से तीन महीने के भीतर किया जाएगा।
‘यह बदलाव होगा’
सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने ऐसी अटकलों को निराधार बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर विधायक हुसैन ने कहा 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद हम सब उस समय दिल्ली में एक साथ थे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला लिया। यह बात सभी जानते हैं। वे अगला फैसला भी लेंगे – हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। उन्होंने आगे कहा केवल एक ही सत्ता केंद्र है – पार्टी हाईकमान। आज की स्थिति में बदलाव की उम्मीद है और यह बदलाव होगा।