होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा जब्त, किशनगढ का युवक गिरफ्तार

होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा जब्त, किशनगढ का युवक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बीगोद थाना पुलिस ने नाकाबंदी में एक होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा 45 किलो 585 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर अजमेर जिले के एक आरोपित गौरव सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली।

बीगोद पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह ने 29 अगस्त को बीगोद थाने के बाहर नाकाबंदी की। इस दौरान एक होंडा सिटी कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के दो कट्टों में 45 किलो 585 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर अजमेर जिले के मझोला रोड किशनगढ़ निवासी गौरव सिंह 25 पुत्र औंकारसिंह राठौड़ राजपूत को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के जिम्मे किया गया है। इस कार्रवाई म2ें थाना प्रभारी के साथ हैडकांस्टेबल सत्यपाल, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, योगेश, दिनेश, मोहन, ओमप्रकाश व प्रवीण शामिल थे।

Next Story