डोडा-चूरा सप्लायर गिरफ्तार, दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम

डोडा-चूरा सप्लायर गिरफ्तार, दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-चूरा तस्करी के एक मामले में वांछित दिनेश धाकड़ को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धाकड़ पर डोडा-चूरा सप्लाई करने का आरोप होकर उस पर दस हजार रुपये का इ्र्रनाम घोषित था।

सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई ने बताया कि 15 जनवरी 2024 को तत्कालीन थानाधिकारी उगमाराम ने मय जाब्ता कोटा रोड़ स्थित रुपाहेली चौराहे के पास नाकाबंदी में एक कार को रोका, जिसका चालक खुड़ी, जैसलमेर निवासी भंवरलाल 24 पुत्र गणपतराम दर्जी था। वहीं डोली, बाड़मेर निवासी सुनील 24 पुत्र भप्पाराम विश्नौई बतौर खलासी साथ था। कार में तीन कटटो में 51 किलो 760 ग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। इनसे अनुसंधान में खुलासा हुआ कि यह डोडा-चूरा चित्तौडग़ढ़ जिले के पारसोली थाने के गांव नालखेड़ी निवासी दिनेश पुत्र मोडीराम धाकड़ ने सप्लाई किया था। पुलिस ने दिनेश को नामजद कर उसकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने आरोपित दिनेश पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस को तलाश के दौरान मुखबिर ेस पता चला कि उक्त आरोपित नालखेड़ी में ही खेतों के आस-पास देखा गया। सूचना पर पुलिस व डीएसटी टीम ने तलाश शुरु की। इसकी भनक आरोपित को लगी तो वह बाइक पर साथियों के साथ भागने लगा, जिसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह बाइक से उतर कर खेतों में भागने लगा। करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में थाना प्रभारी विश्नौई के साथ दीवान जयप्रकाश शर्मा, दीवान प्रताप विश्नौई, सत्यनारायण, कांस्टेबल अमृत सिंह, रिषीकेश व कमलकिशोर शामिल थे।

Next Story