डोडा पोस्त तस्कर ने पुलिस नाकाबंदी तोड़कर लगाई कार में आग, बीकानेर में ड्रामा जैसा मामला

बीकानेर। दंतौर थाना क्षेत्र में रविवार को एक फिल्मी अंदाज में डोडा पोस्त तस्करी का मामला सामने आया। पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्कर ने खुद ही अपनी कार में आग लगा दी और बाद में एक ट्रैक्टर चोरी कर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दंतौर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है। इस पर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी की। तभी तेज रफ्तार में आती एक स्विफ्ट कार पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए निकल गई। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
कार चालक कार को लेकर आगे चक 14 पीबी की रोही क्षेत्र में पहुंचा और वहां सुनसान जगह देखकर उसमें आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त था। इसके बाद आरोपी श्यामलाल ने पास के खेत से एक ट्रैक्टर चोरी किया और उसी से फरार हो गया। भागते वक्त ट्रैक्टर से कई खेतों में नुकसान भी हुआ।
घटना के बाद पुलिस ने बीकानेर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने जली हुई कार और घटनास्थल का निरीक्षण किया। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और सीआई सुरेंद्र प्रजापत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
