साहिबा बानू की मौत को लेकर दहेज हत्या का केस दर्ज, पति पर आरोप

X
भीलवाड़ा बीएचएन। पटेलनगर की साहिबा बानू की मौत को लेकर मंगलवार को प्रताप नगर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। केस में मृतका के पति को आरोपित बनाया है।
एएसआई चिराग खां कायमखानी ने बताया कि बदनौर निवासी इदरीश मोहम्मद पुत्र सिकंदर खां ने अपनी बेटी साहिबा बानू 20 की शादी पटेलनगर के आरीफ पुत्र सैयद खां के साथ 28 सितंबर 2024 को की थी। नौ जनवरी 25 को परिवादी को बेटी की मौत की सूचना मिली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया, जिसकी जांच एसडीएम ने की। इस मामले में मृतका के पिता इदरीश की रिपोर्ट पर पति आरीफ के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पति, साहिबा बानू को 2 लाख रुपये की दहेज मांग कर परेशान कर रहा था।
Next Story