बनास नदी हादसा-: बजरी भरने आये ट्रेलर का चालक-खलासी डूबे, चालक का शव मिला, खलासी की तलाश जारी

भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर की बनास नदी में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बजरी भरने आए ट्रेलर का चालक और खलासी नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी अभी भी लापता है। गोताखोर और रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटे हैं।
घटना कैसे हुई
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर जहाजपुर-पंडेर मार्ग पर बनास नदी से बजरी भरने आया था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे चालक मोनिश खान (निवासी पावटा गद्दी, सवाई माधोपुर) और परिचालक मोहित पुजारी (निवासी भगोरा, बैर, भरतपुर) नहाने के लिए नदी में उतर गए। गहराई में जाने के कारण दोनों डूबने लगे।मौके पर मौजूद एक अन्य साथी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका और खुद किनारे आ गया। उसने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, कासीराम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता देखते हुए जहाजपुर एसडीएम रामकेश मीणा और डीएसपी नरेंद्र पारीक भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की मॉनिटरिंग की।
चालक का शव मिला, खलासी की तलाश
लगातार खोजबीन के बाद स्थानीय गोताखोरों ने अथक प्रयास कर चालक मोनिश खान का शव घटनास्थल से लगभग 60-70 फीट दूर से बरामद किया। शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल भेजा और मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।वहीं, खलासी मोहित पुजारी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम तलाश जारी रखे है।
