ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद चालक की मौत-हार्ट अटैक से गई जान!

ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद चालक की मौत-हार्ट अटैक से गई जान!
X

भीलवाड़ा बीएचएन। 32 साल के एक ट्रक चालक की ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। प्रथमदृष्टया चालक की मौत हृदयघात से होने की आशंका जताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आ पायेंगे।

प्रताप नगर थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि कीरों की झोंपडिय़ां, रेडवास निवासी छोटूलाल 32 पुत्र देवा कीर पेशे से ट्रक चालक था, जो सोमवार रात ट्रांसपोर्ट नगर में था। जहां वह भी अन्य लोगों के साथ ट्रक पर रस्से बंधवा रहा था। अचानक छोटूलाल का जी घबराया। चक्कर आये, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। चालक छोटूलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने छोटूलाल को मृत बताया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। मंगलवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story