प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद: जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन अटैक, अखनूर में गोलीबारी ,अमृतसर में फिर देखी गई ड्रोन मूवमेंट, badmer ,होशियारपुर-जालंधर में हुए कई धमाके; कई जिलों में ब्लैकआउट

जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन अटैक, अखनूर में गोलीबारी ,अमृतसर में फिर देखी गई ड्रोन मूवमेंट, badmer ,होशियारपुर-जालंधर में हुए कई धमाके; कई जिलों में ब्लैकआउट
X

श्रीनगर/अमृतसर ।रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में रात 9:15 बजे एक के बाद जम्मू-कश्मीर के सांबा फिर से ड्रोन अटैक होना शुरू हो गया है। सांबा में ड्रोन हमले और अखनूर में गोलीबारी होने की सूचना है। सांबा से मिली सूचना के अनुसार ड्रोन अटैक होने के बाद जम्मू संभाग के राजोरी, कठुआ, सांबा, जम्मू सहित अन्य जिलों में लोगों ने एहतियातन ब्लैकआउट किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार सांबा में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए। उन्हें नष्ट कर दिया गया। चिंता की कोई बात नहीं है। ।बाड़मेर व् अखनूर के अंतर्गत प्रगवाल सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और इसके बाद वहां गोलाबारी हुई है। ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी के बाद, अब, सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई।


रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सिर्फ सांबा में ही ड्रोन देखे जाने और जवाबी कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सांबा में ड्रोन देखे गए हैं और उन्हें एंगेज किया गया है।,,

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद फिर पंजाब के न्यू अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई है। अमृतसर से हमारे संवाददाता के मुताबिक, जिला प्रशासन ने अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया है। हालांकि, अभी तक किसी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि नहीं की है।

ब्लैकआउट के बाद फ्लाइट डायवर्ट



सोमवार रात 9 बजे डीसी के मैसेज के बाद अचानक ब्लैक आउट कर दिया गया। एयरपोर्ट पर भी ब्लैकआउट होने के साथ ही दिल्ली से अमृतसर एयरपोर्ट पर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रास्ते से ही डायवर्ट कर दी गई। यह फ्लाइट रात 09:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरनी थी। इसके बाद इसे बठिंडा से ही डायवर्ट कर दिया गया है। यह फ्लाइट रात 09:40 दिल्ली के लिए रवाना होनी थी।

सुनी गई कई धमाकों की आवाज

वहीं, होशियारपुर के संवाददाता से मिली सूचना के अनुसार सायरन के बाद जिले में बलैकआउट किया गया है। होशियारपुर के उच्ची बस्सी में चार से पांच धमाके सुनाई देने की सूचना है।

जालंधर में ड्रोन दिखने की सूचना

एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं। डीसी ने कहा कि कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। इस इलाके में ड्रोन और यूएवी दिखने की सूचना मिली है। प्रशासन अभी इसकी पुष्टि कर रहा है। जालंधर के सूरानस्सी इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी गई है।

सूरानस्सी इलाके में ही सेना का आयुद्ध भंडार है। इससे पहले भी दो बार सुरान्नसी इलाके में ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया था, जिसे सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।

बाड़मेर में ड्रोन दिखाई दिए थे। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाके भी सुनाई दिए। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई (शनिवार) को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देना सही समझा।

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है।

Next Story