भीलवाड़ा में उमस और गर्मी से लोग पसीने से तर-बतर और पंखे व कूलर भी नाकाम

भीलवाड़ा में उमस और गर्मी से  लोग पसीने से तर-बतर और पंखे व कूलर भी नाकाम
X


भीलवाड़ा हलचल। जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन अब बारिश पूरी तरह थम चुकी है। जैसे ही बारिश थमी, वैसे ही गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। बादलों की वजह से हवा में नमी बढ़ गई और उमस भी ज्यादा महसूस हुई। लोग पसीने से तर-बतर दिखे और पंखे व कूलर भी नाकाम साबित हुए। चिपचिपी गर्मी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह

चिकित्सकों ने इस मौसम में खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उमस और गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन और थकान की समस्या बढ़ सकती है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक जिले के लिए **येलो अलर्ट** जारी किया है। विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना की संभावना जताई है। हालांकि फिलहाल बारिश के पक्के अनुमान नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक हालात इसी तरह बने रह सकते हैं।


Tags

Next Story