चित्तौडग़ढ़ सीमा पर नाकाबंदी में 266 किलो डोडा-चूरा सहित ईको कार पकड़ी, तस्कर फरार

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ जिले की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ईको कार सहित 266 किलो डोडा-चूरा जब्त कर लिया, जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार शाम भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ सीमा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक ईको कार, पुलिस नाकाबंदी को देखकर चालक, कार को छोडक़र जंगल में भाग निकला। पुलिस ने चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया।
पुलिस ने ईको की तलाशी ली तो उसमें 17 प्लास्टिक कट्टों में कागज के कटर््नों में भरा 266 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे ईको कार सहित जब्त कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शंकर सिंह के साथ लाडपुरा चौकी प्रभारी रामसिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, हाकिम गुर्जर, भंवर लाल आदि शामिल थे।
