बैंक फ्रॉड मामले में ईडी राजस्थान में 10 ठिकानों पर मरे छापे

बैंक फ्रॉड मामले में ईडी   राजस्थान में 10 ठिकानों पर मरे छापे
X

जयपुर . पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 25 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में ईडी की टीमों ने राजस्थान में 10 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रेड की कार्रवाई की।

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने जयपुर में तीन, बीकानेर में दो और हनुमानगढ़ व श्रीगंगनगर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। श्रीगंगानगर के रहने वाले अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ का लोन लेकर फ्रॉड किया था।

बैंक फ्रॉड मामले में ईडी राजस्थान में 10 ठिकानों पर मरे छापेED raids 10 locations in Rajasthan in bank fraud case

एसीबी की ओर से जोधपुर में अक्टूबर-2020 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने धोखाधड़ी कर 25 करोड़ रुपए का लोन उठाया गया था। बैंक से फ्रॉड मामले में अमनदीप चौधरी, उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, ओम प्रकाश व अन्य आरोपी शामिल है। मुख्य आरोपी अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक से फर्जीवाड़ा किया। वेयर हाउस में रखे माल पर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ का लोन उठा लिया। वेयर हाउस में रखे माल को बैंक को बताए बिना ही मार्केट में बेचान कर दिया।

Tags

Next Story