खबर का असर-: वन विभाग व पंचायत टीम पहुंची मौके पर, बावड़ी से निकालवाया नील गाय का शव, करवाया दफन

वन विभाग व पंचायत टीम पहुंची मौके पर, बावड़ी से निकालवाया नील गाय का शव, करवाया दफन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भोपालगढ़, गाडरमाला में स्थित बावड़ी में मृत नील गाय के दुर्गंध मारते शव को लेकर आमजन को हो रही परेशानी से आखिरकार बुधवार को लोगों को राहत मिल गई। बता दें कि भीलवाड़ा हलचल न्यूज ने एक दिन पहले आमजन की इस परेशानी को -बावड़ी में गिरने से नील गाय की मौत, शव से फैल रही दुर्गंध से गाडरमाला के बाशिंदे परेशान- शीर्षक से समाचार प्रसारित किया था। इसके चलते हरकत में आया वन विभाग और पंचायत प्रशासन बुधवार को मौके पर पहुंचा और बावड़ी से मृत नील गाय के शव को बाहर निकलवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शव को उसमें दफन कर दिया। इसके बाद ही आमजन ने राहत की सांस ली।

Next Story