बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, जिला अस्पताल के पार्क में मिला युवक का शव

X
By - bhilwara halchal |1 July 2025 3:06 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में बीती रात बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल परिसर स्थित पार्क में एक युवक का शव मिला है।
मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिजय नगर के सताना निवासी रतनलाल 70 पुत्र हीरालाल माली बीती रात कोठारी नदी पुलिया से माधवनगर की ओर जा रहा था। इस बीच, कोठारी नदी पुलिया के पास बाइक ने उसे टक्कर मार दी। रतन को एंबुलेेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
इसी तरह यहां जिला अस्पताल परिसर स्थित पार्क बुबकिया, भिनाय निवासी गोपालपुरी 40 पुत्र रामदेव पुरी की लाश पाई गई। भीमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story
