खेत से घर लौट रहे बुजुर्ग की सडक़ हादसे में मौत

X
By - bhilwara halchal |21 July 2025 1:37 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ में खेत से लौट रहे बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ निवासी कन्हैया लाल पुत्र नारायण तेली खेत पर फसल में दवा छिडक़ने गये थे। वहां से लौटने के दौरान कन्हैयालाल को एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये। कन्हैया लाल को पहले मांडलगढ़ व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
