केरखेड़ा में बिजली का कहर-: पट्टी स्टॉक पर बनी टपरी पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, 5 घायल, मचा हडक़ंप

पट्टी स्टॉक पर बनी टपरी पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, 5 घायल, मचा हडक़ंप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में एक पट्टी स्टॉक पर बनी पत्थर की टपरी पर आकाशीय बिजली गिरने से झालवाड़ जिले के एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें बिजौलियां अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।

बिजौलियां थाने के दीवान दलाराम ने बताया कि केरखेड़ा गांव क्षेत्र में जसवंत पुत्र मदनसिंह का पट्टी फर्सी का स्टॉक है, जहां शनिवार दोपहर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान बारिश आने से ये मजदूर बचाव के लिए स्टॉक पर बनी पत्थर की टपरी में चले गये। इसी दौरान तेज धमाके के साथ टपरी पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना से टपरी में मौजूद झालावाड़ जिले के कलमंडी निवासी चंद्रेश 45 पुत्र उदयलाल बंजारा की मौत हो गई। वहीं झालावाड़ जिले के जूनापानी निवासी मंसाराम 28 पुत्र मांगीलाल बंजारा, परसराम 42 पुत्र हरीसिंह बंजारा, बबलु 32 पुत्र किशन बंजारा और बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पटपडिय़ा निवासी शंकर 35 पुत्र नाथू लाल नायक व रमेश 34 पुत्र गणेशराम नायक घायल हो गये। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उधर, इन सभी घायलों को बिजौलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने चंद्रेश बंजारा के शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Next Story