यमन: गैस स्टेशन और स्टोरेज टैंक में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; 50 घायल
X
काहिरा। यमन के अल-बायदा प्रांत में एक बड़ा हादसा हुआ है गैस स्टेशन और स्टोरेज टैंक में विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हुए हैं।
वहीं इससे पहले यमन की राजधानी सना में रविवार (3 सितम्बर) की रात को एक गैस स्टेशन में धमाका हुआ, जिससे पूरा शहर दहल उठा। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हूथी-नियंत्रित यमन की राजधानी सना में एक गैस स्टेशन पर एक बड़ा विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि जआसपास भयंकर आग लग गई।
मुफजेर गैस स्टेशन पर हुआ था धमाका
यह विस्फोट सना के मुफजेर गैस स्टेशन पर हुआ था, जो राजधानी के उत्तरपूर्वी हिस्से में अल-खुराफी सैन्य शिविर के पास स्थित है। हूथी-बलों ने हादसे वाले पूरे क्षेत्र को घेर लिया। घटना की जानकारी होते ही बचावकर्मियों ने फौरन प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की।
Next Story