भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत; कई दबे

भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत; कई दबे
X

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध कारखाने में आज सुबह कई विस्फोट होने की बात सामने आई है। ये दुर्घटना सुबह-सुबह हुई है। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और 7 कर्मचारियों के लिए खोज और बचाव कार्य जारी है।

नागपुर के पीआरओ डिफेंस के अनुसार, बचाव और चिकित्सा दल जीवित लोगों की तलाश में तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है।

छत गिरने से कई लोग फंसे

भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि आयुध कारखाने जवाहर नगर भंडारा में हुए विस्फोट के बाद मौके पर दमकल और एंबुलेंस मौजूद है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। हादसे में छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। मलबे में कुल 7 लोगों के दबे होने की सूचना है, वहीं कुछ लोगों को बचा लिया गया है।

आठ की हुई मौत

जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे परिसर में हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित कारखाने के एलटीपी सेक्शन में हुआ। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को जिंदा बचा लिया गया और 8 की मौत हो गई।

नितिन गडकरी ने जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी

आयुध फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं। केंद्रीय मंत्री ने भंडारा में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Next Story