किसानों ने प्याज की अर्थी लेकर किया प्रदर्शन: गिरते दामों के विरोध में बैंड-बाजे के साथ अंतिम संस्कार

मंदसौर जिले के धमनार क्षेत्र में किसान सोमवार को प्याज के घटते दामों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने बैंड-बाजे के साथ प्याज की आरती उतारी और श्मशान घाट ले जाकर उसकी अर्थी सजाई।
**उत्पादन लागत के मुकाबले कीमतें बेहद कम**
मालवा-निमाड़ क्षेत्र में प्याज उत्पादन की लागत प्रति किलोग्राम 10 से 12 रुपए है, जबकि मंडियों में किसानों को 1 से 10 रुपए प्रति किलोग्राम ही मिल रहे हैं। कई किसानों को तो केवल 1-2 रुपए प्रति किलोग्राम ही मिल पा रहे हैं।
**निर्यात शुल्क भी गिरते दामों का कारण**
किसानों ने बताया कि भारत में प्याज निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगने के कारण विदेशी बाजार में निर्यात नहीं हो पा रहा है, जिससे देश में अतिरिक्त स्टॉक जमा हो गया और दाम गिर गए। उन्होंने सरकार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर करों में संशोधन करने की मांग की है।
